हरिद्वार। मंगलवार को निदेशक होम्योपैथी डॉ जे एल फिरमाल जी एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ. विकास ठाकुर जी के निर्देशानुसार राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय श्यामपुर हरिद्वार द्वारा मदरसा गुर्जर बस्ती 2 गौंडी खाता हरिद्वार में डेंगू से बचाव/ उपचार हेतु एवं लाइफस्टाइल modification कैम्प लगाया गया। कैम्प मे डॉ पवन कुमार द्वारा छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं स्वस्थ जीवन शैली हेतु आहार विहार संबंधी जानकारी दी गई। डेंगू से बचाव/उपचार हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। फार्मेसिस्ट श्री आलोक धस्माना जी द्वारा दवा वितरण किया गया। कैम्प में मदरसा स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
कुल लाभार्थी- 158