2027 तक होगा, बाइटवेव इंडस्ट्रियल फूड पार्क का निर्माण: पंकज शांडिल्य

*** एमडीएच, गोल्डी एवं हल्दीराम सहित 403 कंपनी उद्योग स्थापित करने के लिए तैयार

हरिद्वार। बाइटवेव इंडस्ट्रियल फूड पार्क, ड़ण्डेढ़ी के अंतर्गत निर्माणाधीन बाइटवेव मरीन ड्राइव योजना की जानकारी साझा करते हुए महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य ने बताया कि इस योजना पर तेज़ी से कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2027 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। 400 से ज्यादा फैक्ट्री यहां आने के लिए तैयार है। एमडीएच, गोल्डी एवं हल्दीराम प्रमुख हैं।

रविवार को बाइटवेव मरीन ड्राइव पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए पंकज शांडिल्य ने कहा कि वह रूड़की ब्लाक के अंतर्गत रतमऊ एवं सोलानी नदी से सटा 1831 एकड़ भूमि बाढ़ग्रस्त से पीड़ित हैं। इस नदी पर तटबंध बनाकर 1511 एकड़ औधोगिक भूमि प्राप्त की जा रही है। वहीं 320 एकड़ भूमि से गुजरने वाला नदी के पानी से जल पर्यटन एवं नदी के ऊपरी हिस्से पर 100 मेगावाट सौर खेती के लिए उपयोग में लिया जाना है। पंकज शांडिल्य ने कहा कि 2020 में दिल्ली – देहरादून एक्सप्रेसवे का प्रपोजल आया,जो कि हरिद्वार को भी जोड़ती है।उक्त एक्सप्रेस-वे बढ़ेड़ी से होकर गुजरने से यह मार्ग विकास से वंचित होने जा रहा था।

ऐसे में एक तरफ एक्सप्रेस-वे बनने की ख़ुशी थी वही दूसरी तरफ इस रोड से लगता गांव विकास से वंचित होने का दुःख था।

यही वह आपदा था जो अवसर निकल कर आपके सामने आया

आपदा सिर्फ यही नहीं था,जहां आप बैठे है यह बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है,आज भी स्थानीय लोग यह कयास लगाए बैठे है,इस बारिश के बाढ़ देखते ही हम बोरिया बिस्तर समेटने वाले है। जिसे आप आपदा समझते है। हम उसे अवसर समझते है।जिस पानी से डरते है वह पानी लाखों लोगो को रोजगार और नौकरी का ठोस संसाधन है।‌ इसका ताजा उदाहरण जो मकाउ जा चुके है वह समझ सकते है अथवा केरला एवं कश्मीर के डलझील जा चुके है वह जल पर्यटन की महत्ता समझ सकते है,दूसरा उदाहरण अयोध्या है,अगर हम मिडिया के नजर से देखे तो अयोध्या का मंदिर भी आपदा से अवसर उत्तपन्न किया गया है वहां मंदिर के साथ सरयू नदी को अंतराष्ट्रीय स्तर पर जल पर्यटन को बढ़ावा दिया गया है ।ऐसे ही अवसर इस भूमि को मिलने जा रहा है। पंकज शांडिल्य ने कहा कि मिडिया केवल खबरें ही नहीं परोसता देश की दशा एवं दिशा बदलने की मद्दा रखता है। इसका ताजा उदाहरण मकाउ है एक देश जो 2007 में ऐसा ही जगह था जिस जगह पर आज आप बैठे है। एक ऐसा देश जो एक टापू है आवगमन के लिए उसके पास आज भी सड़क नहीं है। वह आज भी जलमार्ग एवं वायुमार्ग पर आश्रित है। परन्तु कमाई दुनियाँ के सभी पर्यटन स्थल से सर्वोच्तम शिखर पर है । वह अमेरिका के लासवेगास एवं मयामी से ज्यादा कमाई करता है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी पिछले कुछ वर्षो में देश बिदेश जा जा कर इन्वेस्टर सम्मिट के माध्यम से साढ़े तीन लाख करोड़ का निवेश उत्तराखंड में लाने में सफल रहे है। बिडंबना कहे या उत्तराखंड की भगौलिक परिस्थिति उधोग जगत पहाड़ जाना नहीं चाहता और मैदानी क्षेत्र में एक मात्र हरिद्वार को पसंद करता है। उधोग जगत के नजरिया से देखें तो खानपुर एवं लंढ़ौड़ा में भूमि है परन्तु उधोग जगत को सुरक्षित माहौल नहीं दिखता। ऐसे में मुख्यमंत्री धामी द्वारा 2023 के अहमदाबाद के इन्वेस्टर सम्मिट में उधोग निदेशालय एवं सिडकुल ने मुझे उधोग जगत को अहमदाबाद के इन्वेस्टर सम्मिट में इकट्ठा करने का जिम्मेदारी सौंपा और हम यथा सम्भव उधोग जगत के दिग्गजों को उन तक पहुंचाने में सफल रहा। उत्तराखंड में निवेश करने के लिए राजी किया। मुख्यमंत्री धामी के साथ ऑन द टेबल कुछ मुद्दों पर चर्चा कर निदान हेतु त्रिपक्षीय समझौता के बीच बिभिन्न मुद्दों पर मुहर लगी। इस क्रम में सबसे बड़ी समस्या भूमि की थी जो उधोग स्थापना हेतु सस्ती भी हो एवं वातावरण अनुकूल भी हो। मकाउ को बसाने एवं तेज गति से पर्यटकों को खींचने में मिडिया का बहुत बड़ा योगदान रहा था । इससे मिडिया को कई तरह के फायदे मिले,मकाउ सरकार पर्यटकों के बीच बिज्ञापन स्लॉट्स समर्पित मिडिया के परिवार हेतु आर्थिक उपार्जन का माध्यम दिया वही होटल बिजनेस में सकारात्मक एवं कार्य अनुसार हिस्सेदारी दिया। वही फार्मूला हम मिडिया जगत के लिए अपनाने जा रहे है। इसमें रैंकर्स न्यूज़ के संस्थापक होने के कारण हम एवं हमारे टीम भी सामिल है । इस औधोगिक पार्क में हरिद्वार सिडकुल के तरह कृषि एवं खाध उधोग से जुड़े उधोग स्थापित होने जा रहा तो दूसरी तरफ 100 एकड़ भूमि पर दुनियाँ के सबसे बड़ा कृषि एवं खाद उधोग का होलसेल फैक्ट्री मार्केट बनाया जा रहा है। यहां कृषि एवं खाध उधोग से जुड़े बैश्विक स्तर के निर्माता एवं ग्राहक एक परिसर में एकत्रित होने जा रहा है। यह बिज्ञापन के लिए शानदार जगह है। वहीं दूसरी तरफ जल पर्यटकों के लिए आवश्यक फ़ूड कोर्ट/कॉटेज जैसे संसाधन की अत्यंत आवश्यकता है। अतः आपकी जितनी भागीदारी उतनी आपके हिस्सेदारी के फॉर्मूले को अपनाते हुए आप काम करने वाले मिडिया के लिए एक बिज्ञापन स्लॉट्स एवं एक कॉटेज का स्थान उपलब्ध कराया जा सकता है। आप अपने कॉटेज से होने वाला कमाई से आर्थिक फायदा परिवार तक दे सकते है। इसके सिर्फ आपको सिर्फ हरिद्वार के होटलों के रिस्पेशन पर यहां की उपलब्धि बताने लायक ब्राउज़र रखने है। अपने अपने चॅनेल से पर्यटकों को आकर्षित करने लायक स्क्रिप्ट एवं वीडियो डालने है जो कि हमारा आपका पेशा है,रोजाना की दिनचर्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *