-प्रसिद्ध पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ. विनय सेठी ने “गौरैया संरक्षण एवं पर्यावरण” विषय पर परिचर्चा कर लोगों को दी महत्वपूर्ण जानकारी

हरिद्वार। आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्था आत्मचिंतनम् परिवार द्वारा गौरैया (चिड़िया) संरक्षण जागरूकता सत्र रविवार को ज्वालापुर स्थित जालेश्वर भवन गुघाल मेला ग्राउंड पाण्डे़वाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप मे प्रसिद्ध पर्यावरण वैज्ञानिक डा०विनय सेठी उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम में डा० विनय सेठी ने गौरैया संरक्षण एवं आज के वातावरण में पनप रही कुरीतियों पर अपना उद्बोधन देते हुए लोगों को जागरूक किया एवं सभी से प्रेरणादायक वार्ता की। फलस्वरूप उपस्थिति श्रोताओं ने गौरैया संरक्षण के लिए अपनी सहमति प्रदान की। कार्यक्रम में गौरैया संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहे सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यों से जुड़े दीपांकर एवं शिवांकर चक्रपाणि दोनों भाईयो द्वारा लगभग 80-90 घरों तक गौरैया के घोंसले पहुंचाकर उनके संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्य के बारे में लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, जिसको सभी ने सराहा। कार्यक्रम में दोनों भाइयों को अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मनोहरदत्त पंचोली एडवोकेट पर्यावरणविद् ने गौरैया के ऊपर अपनी कविता सुनाकर सभी को भावूक कर दिया। श्रीमती शगुन कपिल एडवोकेट ने अपने उद्बोधन में गौरैया के संरक्षण एवं बच्चों के बीच पर्यावरण से सम्बंधित वार्ता पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए कहा। कार्यक्रम में बच्चों ने कविता एवं उद्बोधन से सभी को अचंभित किया। जिसमें भव्या पाठक, अनुश्री धीमान, कृष्णा कपिल आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित उमाशंकर वशिष्ठ ने की एव संचालन संस्था के कोषाध्यक्ष एवं उद्घोषक अभिनन्दन गुप्ता एवं महामंत्री अंकुर पालीवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के अंत में सस्था के अध्यक्ष पंडित उमाशंकर वशिष्ठ एवं संरक्षक अनिरुद्ध वशिष्ठ द्वारा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि, गौरव कपिल, आकाश धीमान, अभिषेक वाशिष्ठ, कपिल पाठक, प्रिन्स लाहौटी, हंसराज कटारिया, आशु वर्मा, मृदुल किशोर शर्मा, सुधीर मिश्रा, काम सिंह कन्धारी, अंकित गोस्वामी, श्वेता पालीवाल, शिल्पी वर्मा, आरती धीमान, संतोष सैनी, अंकुर मेहता आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *