हरिद्वार । वरिष्ठ कोषाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि निदेशालय कोषागार, पेंशन एवं हकदारी, उत्तराखण्ड, देहरादून के आदेशानुसार उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 09 नवम्बर तक मनाये जाने वाले रजत जयंती सप्ताह के अन्तर्गत आज दिनांक-06 नवम्बर, 2025 को उपकोषागार, हरिद्वार में पेंशनर्स के लिये जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त पेंशनर जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में जनपद के लगभग 30 राजकीय पेंशनर्स / पारिवारिक पेंशनरों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित पेंशनर्स / पारिवारिक पेंशनर्स को जीवन प्रमाण-पत्र स्मार्टफोन एवं अन्य माध्यमों से ऑनलाईन जगा किये जाने की प्रक्रिया एवं राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।

इस अवसर पर पेंशनर्स हेतु ऑनलाईन जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की जानकारी प्रदान करने हेतु कोषागार विभाग के श्री अजय कुमार वरिष्ठ कोषाधिकारी, श्री ललित मोहन पाण्डेय कोषाधिकारी, श्री विनय कुमार त्यागी उप कोषाधिकारी, श्री राहुल अग्रवाल एवं श्री रजनीश गुप्ता सहायक कोषाधिकारी तथा चिकित्सकीय सेवाओं हेतु, चिकित्सा विभाग से डॉ० अंकुर सिंह, डॉ० आशीष कुमार, श्री उज्ज्वल भारद्वाज एवं श्री वासीराना फार्मासिस्ट, श्री राशिद अहमद एवं श्री शिवेन्द्र कुमार वर्मा लैब टैक्निशियन, उपस्थित रहे, साथ ही गर्वमेंट पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिऐशन, हरिद्वार के पदाधिकारियों में श्री जे०पी० चाहर महामंत्री, श्री वी०के० गुप्ता संरक्षक एवं श्री वी०पी० सैनी उपाध्यक्ष इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *