दून और गंगा घाटी में सीआरपीएफ अकादमी गुरुग्राम के जांबाज प्रशिक्षु अफसर जोखिम से मुकाबला करना सीखेंगे। 85 प्रशिक्षु असिस्टेंट कमांडेंट के नए बैच के प्रशिक्षण का बीआईएएटी में शुभारंभ हो गया है। साहसिक, जोखिम और आपदाओं से निपटने के प्रशिक्षण का शुभारंभ बीआईएएटी के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने किया।
देहरादून के डोईवाला स्थित बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग में कमांडेंट नेगी ने कहा कि प्रशिक्षु असिस्टेंट कमांडेंट को बदलते परिवेश में कठिन चुनौतियों का सामना करने में तैयार रहना होगा। साहस और दृढ़ संकल्पित होकर प्राकृतिक आपदाएं और दूसरी चुनौतियों का डटकर सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को व्हाइट वाटर राफटिंग, ट्रैकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, कोनफिडेन्स जंप, बॉडी सरफिंग और अन्य एडवेंचर प्रशिक्षण दिए जाएंगे। यह प्रशिक्षण कैंप 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। कार्यक्रम में उप कमांडेंट आरएन भाटी, डिप्टी कमांडेंट मनोज सुंदरियाल, डिप्टी कमांडेंट पीके जोशी, डिप्टी कमांडेंट एसके त्यागी, सहायक कमांडेंट पवन सिंह पंवार, चिकित्सा अधिकारी डा. रजनीकांत सिंह आदि मौजूद रहे।