-कर्मचारियों का आरोप बिना किसी उपयुक्त कारणो के आरटीआई कार्यकर्ता के दबाव में किया गया स्थानांतरण कार्य बहिष्कार का ऐलान कर स्थानांतरण को रद्द किए जाने की मांग

हरिद्वार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्वालापुर, हरिद्वार के समस्त चिकित्साकर्मियों/कर्मचारियों द्वारा चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार चौहान का स्थानांतरण बिना किसी उपयुक्त कारणों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद किए जाने के विरोध में गुरुवार को समस्त कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार कर नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए धरना दिया गया। धरना सभा में कर्मचारियों ने उक्त निर्णय के निरस्तीकरण न होने तक कार्य बहिष्कार पर डटे रहने की बात कही। उच्च अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन में कर्मचारियों का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्वालापुर, हरिद्वार के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार चौहान का स्थानांतरण बिना किसी कारणो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद कर दिया गया है। जो कि आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा व्यक्तिगत वैमनस्य के कारण राजनीतिक दबाव में लिया गया निर्णय प्रतीत होता है। जो कि सभी चिकित्साकर्मियों के अनुचित मानसिक उत्पीड़न का परिचायक है। जिसका सभी चिकित्सा कर्मी/ कर्मचारी विरोध करते हैं एवं उक्त निर्णय के निरस्तीकरण तक कार्य बहिष्कार पर जाने के निर्णय पर सहमत हुए हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा समय-समय पर पूर्व में भी आरटीआई को विभिन्न चिकित्सा कर्मियों के विरुद्ध एक शस्त्र के रूप में प्रयोग किया जाता रहा है तथा उसको सामाजिक कार्य का स्वरूप बताने का प्रयास किया जाता रहा है। यह चिकित्साकर्मियों पर दबाव बनाए रखने की रणनीति है जिससे सभी चिकित्सा कर्मी/कर्मचारी आरटीआई कार्यकर्ता के अनुसार ही कार्य करें। कर्मचारियों के अनुसार इस संबंध में पूर्व में भी विभिन्न अधिकारियों को चिकित्सा कर्मियों एवं कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन दिया जा चुका है। परंतु ज्ञापन पर अधिकारियों द्वारा कोई भी संज्ञान न लेने की स्थिति में चिकित्सालय के सभी कर्मचारीयों मे भयंकर रोष है एवं कार्य बहिष्कार पर जाने हेतु बाध्य है। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की है। ज्ञापन में कर्मचारी ने उक्त निर्णय के निरस्तीकरण एवं आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा समय-समय पर किए जा रहे मानसिक उत्पीड़न के विरोध में उचित कार्रवाई होने तक समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्वालापुर, हरिद्वार के समस्त कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा कार्य बहिष्कार यथावत जारी रखने की बात कही है। इस दौरान कर्मचारियों की ओर से मांग-पत्र, ज्ञापन की प्रतिलिपि उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई। इस अवसर पर डॉ. नमिता पुरी, डॉ. सार्थक तोमर, डॉ. अंशु सिंह, मीनाक्षी चौहान, मंजू ठाकुर, वर्षा रानी, रश्मि, अमित सैनी, सुभाष कुमार, रेखा, दीपक कुमार, हर्ष सैनी, कमल शर्मा, श्रीमती लीला त्रिपाठी, बृजमोहन सिंह बलवीर, महावीर सिंह, सुधा आदि अन्य चिकित्सा कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *