हरिद्वार। तीर्थ पुरोहितों की प्रमुख संस्था श्री गंगा सभा (रजि.) के जनवरी माह में होने वाले चुनाव की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। 2 दिन पूर्व तन्मय गुट की ओर से घोषित तीनों पद प्रत्याशियों सभापति पद के प्रत्याशी कृष्ण कुमार ठेकेदार, अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम एवं महामंत्री पद पर तन्मय वशिष्ठ ने शुक्रवार को सैकड़ों पुरोहितों के साथ हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा का पूजन करते हुए अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर तीनों प्रत्याशियों ने मां गंगा का पूजन कर आशीर्वाद लेने के बाद सीधे कुशावर्त घाट पर जाकर सिद्ध पीठ भगवान दत्तात्रेय जी को नमन करते हुए विजय श्री की मंगल कामना के साथ उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पूजा-अर्चना का कार्य पंडित अमित शास्त्री के द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर गंगा पूजन में तीर्थ पुरोहित पं यतीन्दर सिखौला, पं. वासु मिश्रा, वीरेंद्र कौशिक, डॉ. सिद्धार्थ चक्रपाणि, उज्जवल पंडित, देवेंद्र पटवर, गोपाल प्रधान, अखिलेश शिवपुरी, शैलेश मोहन, देशवीर चकलान, मनोज झा, वैभव विद्याकुल, अमित झा, पंडित कन्हैया मलके, अनमोल मलके, राजीव चकलान, दिव्य शिवपुरी, विकास प्रधान, अभिषेक शिवपुरी, अनुराग झा, नितिन पालीवाल, आयुष ठेकेदार, अश्वनी शर्मा मोती वाले, चंद्रमोहन विद्याकुल, नितिन खेड़े वाले, शोभित खेड़े वाले, बाबूराम मिश्रा, अनुराग लिब्वारेडी सहित बड़ी संख्या में पुरोहित लोग उपस्थित रहे।