हरिद्वार। देश की अखंडता, एकता, भाईचारे और गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखने और सूफी संतों का पैगाम आमजन तक पहुंचाने के लिए शनिवार को पिरान कलियर में सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के बैनर तले होने जा रहे पैगाम ए हिन्द कार्यक्रम में सभी धर्मों के धर्मगुरु शामिल होंगे। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन और ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष शाह अली एजाज कुद्दुसी साबरी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य एजेंडा काउंसिल सुन्नी उलेमा माशायखों के बीच इख्तालाफात को समाप्त करना, मुल्क के लोगों की तरक्की के लिए जरूरी कदम उठाना, शिक्षा व सूफिईज्म के विचारों को आमजन तक पहुंचाना, मुल्क की सलामती, अखंडता, एकता गंगा-जमनी तहजीब को बरकरार रखना, हर दरगाह शरीफ पर अंदरूनी रूहानी व धार्मिक रसूमात में वक्फ बोर्ड की बेवजह दखलअंदाजी को रोकना और वक्फ बोर्ड को उसकी असली जिम्मेदारी से अवगत कराना, सभी दरबारों के सज्जादानशीनों के अधिकारों की सुरक्षा करना, खानकाहों में धार्मिक व सामान्य शिक्षा की व्यवस्था करना, कौम के कमजोर तबके की जानी व माली मदद करना, गरीब लड़कियों की शादी में मदद, जरूरतमंद लड़कियों की शिक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था करना, सरकारी तंजीमो व हुकूमत से खानकाहों के अच्छे सम्बंध बनाना, अहले सुन्नत के उलेमाओं व माशायख के इल्म को हर भाषा में प्रकाशित करना शामिल है। उन्होंने बताया सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन इन मुद्दों को लेकर किया जा रहा है। उन्होंने बताया आल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल अपने इन मकसद को पुरा करने के लिए देश भर में कॉन्फ्रेंस ओर सेमिनार व इजलास आयोजित करती रहती है। उत्तराखंड सूफी मीट इसी तरफ उठने वाला एक कदम है। जिसका मकसद हिंदुस्तान के सज्जादगान व माशायख ओर उलेमा को एक मंच पर लाने ओर विचारों के आदान प्रदान करने का एक मौका अवसर बनाना है। काउंसिल इससे पूर्व हैदराबाद, दिल्ली, उन्नाव, अजमेर शरीफ में इस तरह के कार्यक्रम काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज के सज्जादानशीन सय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती जानशीन दीवान साहब की सरपरस्ती में आयोजित कर चुकी है। उत्तराखंड में ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल का सर्वधर्म सम्मेलन पहली बार पिरान कलियर में आयोजित होने जा रहा है। जिसकी सरपरस्ती काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज के सज्जादानशीन सैय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती करेंगे। रादौली शरीफ अयोध्या सज्जादानशीन अम्मार अहमद ने कहा कि वक्फ बोर्ड खानकाओं के कामों में अनावश्यक दखल देने का काम करता है। सूफी सज्जादा काउंसिल सरकार से मांग करती है कि दरगाह को वक्त बोर्ड से मुक्त करते हुए अजमेर राजस्थान की तर्ज पर दरगाह एक्ट बनाया जाए। हनुमान मंदिर रुड़की के महंत और पुरोहित महासभा के अध्यक्ष आचार्य रजनीश शास्त्री ने बताया कि पिरान कलियर में आयोजित होने जा रहे हैं सर्वधर्म सम्मेलन से पूरे देश में एकता अखंडता और भाईचारे का संदेश जाएगा। वर्तमान परिस्थितियों में ऐसे आयोजनों की सख्त जरूरत है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयपुर राजस्थान से पहुंचे डा.हबीबुर्रहमान, खालिक मियां, नियाजी अली, यावर मियां, शादाब कुरैशी, मुनव्वर अली, परवेज आलम, नवीन कुमार, शाह गाजी सैयद इकराम, अनुज कुमार, असद साबरी आदि मौजूद रहे।