हरिद्वार। हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित एक सभागार मे जनपद की ज्वलन्त समस्याओ पर चर्चा हेतु एक सर्वदलीय बैठक देहरादून के समाजवादी चिन्तक डाक्टर सत्यनारायण सचान द्वारा आहुत की गई। बैठक मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर, कांग्रेस नेता व पत्रकार अंशुल श्री कुंज, वरिष्ठ पत्रकार रतनमणि डोभाल, सी पी आई के पी एस वर्मा, विजयपाल, समाजवादी पार्टी के सुमित तिवारी, पार्षद अमन गर्ग, विभाष मिश्रा, अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी ओ.पी. चौहान ने की।
बैठक मे जनपदीय तथा प्रदेश की ज्वलन्त समस्याओ पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने नीति आयोग द्वारा हरिद्वार की ग्रामीण आबादी के राज्य में सर्वाधिक ग़रीब बताये जाने पर चिंता जतायी। साथ ही हरिद्वार में बेरोज़गारी के कारण हो रहे पलायन पर भी विचार किया गया। सभी का मत था कि एक सर्वदलीय जन संगठन का गठन हो जो हरिद्वार में जनसरोकरी मुद्दों को उठाये।
इस दौरान हर की पौड़ी मे प्रस्तावित कोरीडोर पर भी गहन चर्चा हुई। राज्य गठन के बाद हरिद्वार और पिछड गया यह निती आयोग कह रहा है। सर्व सम्मति से “जन हस्तक्षेप “संगठन का गठन हुआ और अंशुल श्रीकुंज को संयोजक चुना गया उनके नाम का प्रस्ताव मुरली मनोहर ने किया जिसकी घोषणा अध्यक्षता कर रहे ओ.पी. चौहान ने की। अन्त मे सभी ने सुझाव के लिए डाक्टर सचान को धन्यवाद दिया।