* *सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों को गंभीरता से ले सभी अधिकारी।*
* *दर्ज शिकायतों का तत्परता से किया जाए निस्ता *हरिद्वार 30 अप्रैल 2025* जिलाधिकारी कर्मेंन्द्र सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सीएम हेल्पलाइन में जो भी शिकायतें दर्ज हो रही है उन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका त्वरित गति से निस्तारण किया जाए इसमें किसी भी तरह से कोई शिथिलता न बरती जाए। सम्बंधित शिकायतकर्ता द्वारा चाही गई सूचना के सम्बंध में जानकारी लेते हुए शिकायत कर्ता का दूरभाष से सम्पर्क कर त्वरित गति से निस्तारण किया जाए।
उन्होंने ऐसे विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि एल 1 और एल 2 पर ज्यादा शिकायतें लंबित है उन शिकायतों का निराकरण जल्द से जल्द करे साथ ही ऐसे अधिकारियों को नोटिस निर्गत करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी, डिप्टी कलेक्ट्रेट लक्ष्मी राज चौहान, एसडीएम जितेंद्र कुमार, बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल,डीएसओ तेजबल सिंह, ईई पीडब्लूडी दीपक कुमार, खनन अधिकारी काजिम रजा आदि अन्य अधिकारी उपस्थित थे।