*केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध हो इसके लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम करें- त्रिवेंद्र सिंह रावत*

*जल जीवन मिशन के तहत लीकेज हो रहे रहे पाइप लाइनों का मरम्मत कार्य तत्परता से किया जाए।*

*ओवर लोडिंग वाहनों पर कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश जिससे कि कोई दुर्घटना न होने पाए।*

*जनहित कार्यों में शिथिलता नहीं बरती जानी  चाहिए सभी कार्य प्राथमिकता, गुणवत्ता  एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करे।

*सासंद त्रिवेंद्र सिंह रावत का जनपद आगमन पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पुष्प गुच्छ एवं श्रीमद भगवद् गीता व रामचरित मानस भेंटकर स्वागत किया।*

*हरिद्वार ।   लोक सभा सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मेला नियत्रण कक्ष सीसीआर के सभा कक्ष में जिला विकास समन्व्य एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विभागों के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जल कल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई तथा पूर्व बैठक में दिए गये निर्देशों में की गई कार्यवाही की विभागवार समीक्षा की गई।

बैठक से पूर्व माननीय सासंद ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प माला अर्पित करते हुए उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

समीक्षा करते हुए सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कई महत्वकांक्षी योजनांए संचालित हो रही हैं, उन योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुँचाने के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ धरातल पर कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि योजना का लाभ आम जनमानस तक पहुॅच सके। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आपसी समन्वय के आभाव में कोई भी जन कल्याणकारी योजना बाधित नहीं होनी चाहिए।

सड़क मार्गो की समीक्षा करते हुए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके अधीन जो भी सड़क निर्माण के कार्य किये जा रहे है उन कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा जन प्रतिनिधियों द्वारा जो भी समस्याएं बताई गई है उन समस्याओं पर तत्परता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने परिवहन विभाग सहित पुलिस को निर्देश दिए है कि ओवर लोडिंग वाहनों के कारण कोई दुर्घटना गठित न हो इसपर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि चिकित्सालयों में आने वाले सभी मरीजों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि गर्भवती महिलाओं को रेफर न किया जाए इसके लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही जनपद के सभी चिकित्सालयों में किसी भी उपकरण आदि की जरूरत हो तो सासंद निधि से धनराशि अवमुक्त कर दी जाएगी साथ ही चिकित्सालयों में एंटी रेबीज डोज एवं टीबी की दवाइयों के उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।

पेयजल की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी कार्य किए जा रहे है तत्परता इव समयबद्धता के साथ पूर्ण करे एवं जिन क्षेत्रों में पाइप लाइन लीकेज हो रही है उनको तत्परता से लाइन को दूरस्त करने के निर्देश दिए तथा पेयजल लाइन डालने के दौरान जो भी सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है उन सड़कों का मरम्मत कार्य शीघ्रता से किया जाए जिससे कि आम जन मानस को कोई असुविधा न होने पाए।

विद्युत्त विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि विद्युत्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर त्वरित गति से कार्य करते हुए विद्युत आपूर्ति सुचारू की जाए एवं विद्युत चोरी न हो इसपर कड़ी निगरानी रखते हुए,विद्युत चोरी करने वालों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।

मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसानों एवं बेरोजगार युवाओं को मत्स्य पालन से जोड़ने के लिए जिन क्षेत्रों में प्रयाप्त पानी एवं तालाब बनाए जाने की संभावना है,उन क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए अधिक से अधिक तालाब बनाते हुए लोगों को मत्स्य पालन से जोड़े।

इस अवसर पर उन्होंने सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जो असिंचित क्षेत्र के संबंध में डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि असिंचित क्षेत्रों में सिंचाई के लिए जारी योजना बनाई जा सके।

उन्होंने पशुपालन की समीक्षा करते हुए डेयरी पालन एवं बकरी पालन पर विशेष जोर देते हुए लोगों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अटल पेंशन योजना,प्रधान मंत्री आवास योजना,कृषि विभाग, पूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग,बाल विकास, उद्योग विभाग, खेल विभाग,श्रम विभाग,समाज कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास आदि विभागों की संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मा. सांसद को आश्वत किया कि उनके द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए गये है उनका सम्बंधित विभागों से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा,उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जनपरिनिधियों द्वारा जो भी समस्याएं बताई गई है उनका तत्परता से निराकरण करना सुनाश्चित करे तथा इनकी की गई कार्यवाही से रिपोर्ट एक माह के अंदर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, हरिद्वार मेयर किरण जैसल, विधायक हरिद्वार मदन कौशिक, विधायक मंगलौर काजी निजामुद्दीन,विधायक झबरेड़ा वीरेन्द्र जाति, विधायक पिरान कलियर फुरकान अहमद,

विधायक रानीपुर आदेश चौहान,विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा,विधायक हरिद्वार ग्रामीण अनुपमा रावत,जिलाध्यक्ष हरिद्वार आशुतोष शर्मा, जिलाध्यक्ष रुड़की डॉ मधु सिंह, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा,मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा,एचआरडीए सचिव मनीष सिंह,मुख्य नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद्र तिवारी,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश सहित जनप्रतिनिधि,अध्यक्ष नगर पालिका ओर अध्यक्ष नगर पंचायत,समिति के सदस्य एवं जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *