*छ: माह से घर से लापता बालक को AHTU हरिद्वार पुलिस ने सकुशल परिजनों से मिलवाया*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल (IPS) के दिशा-निर्देशन में AHTU टीम द्वारा गुमशुदा बालक को सकुशल परिजनों से मिलवाया गया।
AHTU हरिद्वार टीम को गश्त के दौरान हर की पैड़ी क्षेत्र में एक बालक लावारिस हालत में गंगा किनारे बैठा मिला। पूछताछ करने पर बच्चे ने अपना नाम (काल्पनिक) वंश पुत्र शीशपाल, उम्र 12 वर्ष, निवासी शास्त्री पार्क, दिल्ली बताया।
आवश्यक कार्यवाही करते हुए बालक को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेशानुसार खुला आश्रय गृह कनखल में सुरक्षित रखा गया तथा परिजनों की तलाश हेतु विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने निरंतर प्रयास कर बच्चे के परिजनों का पता लगाया। बालक की माता श्रीमती ममता पत्नी श्री संजीव, निवासी K-22/7A, गली नं-7, वेस्ट घुंडा गंगोत्री बिहार, गढ़ी मंडू, उत्तर पूर्वी दिल्ली – 110053 से सम्पर्क स्थापित किया गया।
आज दिनांक 25/08/2025 को बालक वंश को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां पर समिति द्वारा आवश्यक काउंसलिंग एवं वैधानिक कार्यवाही के उपरांत बालक को उसकी माता श्रीमती ममता की सुपुर्दगी में सकुशल सौंपा गया।
बालक की माता ने नम आंखों से उत्तराखंड पुलिस एवं AHTU हरिद्वार टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
*पुलिस टीम (AHTU हरिद्वार)*
1. प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह
2. उ0नि0 राखी रावत
3. उ0नि0 (ASI) देवेन्द्र कुमार
4. हे0का0 राकेश कुमार
5. का0 मुकेश कुमार
6. का0 दीपक चन्द
7. म0का0 गीता
8. म0का0 शशिबाला
9. का0 जयराज