अगले 03 घंटों मे ( येल्लो अलर्ट दिनांक 05.08.2025, 09:11 PM बजे से 06.08.2025, 00:11 AM बजे तक ) जनपद – देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, रूद्र प्रयाग, टेहरी गढ़वाल, उत्तर काशी, अल्मोडा, चंपावत, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर यथा-चकराता, श्रीनगर, देवप्रयाग, लैंसडाउन, खटीमा, लालकुआं, लोहाघाट,तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे बिजली/गरज/तीव्र वर्षा के साथ मध्यम वर्षा होने की बहुत संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed