रुड़की। मातृमंडल सेवा भारती जिला रुड़की की तरफ से शनिवार को बस्ती में रहने वाली बहनों को चाव मंडी गौशाला रुड़की परिसर में मेहंदी का निशुल्क प्रशिक्षण शिविर दूसरे दिन भी चलाया गया। जिससे वे बहने आत्मनिर्भर बन सकें एवं बस्ती में रहने वाली बहने भी मेहंदी का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें एवं एक दूसरे को मेहंदी लगा सके।
यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण शाम 3:00 से लेकर 5:00 बजे तक चाव मंडी गौशाला परिसर रुड़की में दिया जाएगा। द्वितीय दिन 50 के लगभग महिलाओं ने मेहंदी लगाने का प्रशिक्षण लिया।
मातृ मंडल सेवा भारती की कार्यकारिणी की ओर से सेवा भारती के कोषाध्यक्ष श्रीमान प्रवीण सभरवाल जी श्रीमान अनेजा जी, श्रीमती सुनीता भट्ट, प्रीति शर्मा, पूजा नंदा, किरण आहूजा, किरण ग्रोवर, अनुपम ठाकुर जी रही। इस अवसर पर जिला महामंत्री श्रीमती पूजा नंदा ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण द्वारा हम महिलाओं को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वालों में निशा, अरपी अरोड़ा, तनुजा, सुहानी, खुशबू, सिमरन, नेहा, आरुषि आदि रही।