Deharadun आप सभी सम्मानित सदस्यों को सूचित किया जाता है की कल दिनांक 10.12.24 को दून उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा *बांग्लादेश में हिन्दू एवं अन्य अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की रक्षा हेतु आक्रोश मार्च कार्यक्रम* होना तय हुआ है। जिसमें बार एसोसिएशन देहरादून द्वारा व्यापार मण्डल को अपना समर्थन दिया है। जिस करण कल दिनांक 10.12.24 को व्यापार मण्डल एवं दून ट्रांसपोर्टरों द्वारा बंद आहवान किया गया है।
जिस कारण कल दिनाक 10.12.24 को सभी अधिवक्तागण न्यायालयों एवं कार्यालयों में कार्य से पूर्णत: विरत रहेंगे। बस्ते, टाइपिंग, स्टाम्प वैंडर आदि पूर्णत: बंद रहेंगे।