पिथौरागढ़। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी स्थ०नि० विनोद गोस्वामी के निर्देशों के क्रम में जनपद में आगामी नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन–2024-2025 के सफल संचालन हेतु समस्त निकायों यथा नगर निगम पिथौरागढ़ नगर पालिका परिषद डीडीहाट, धारचूला, बेरीनाग, गंगोलीहाट एवं नगर पंचायत मुनस्यारी के प्रत्याशियों के साथ शनिवार को अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्था0नि0 योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता विकास भवन सभागार में प्रत्याशियों के साथ चुनाव के दौरान व्यय लेखा से संबंधित बैठक आयोजित हुई। उन्होंने समस्त प्रत्याशियों से कहा नागर स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान आयोग द्वारा निर्धारित धनराशि सीमा के अंतर्गत एवं पूर्व में निर्धारित सामग्री दर धनराशि के अंतर्गत प्रतिदिन व्यय करते हुए व्यय विवरण का रखरखाव पारदर्शिता करने को कहा।
बैठक में मुख्य कोषाधिकारी प्रभारी अधिकारी व्यय अनुवीक्षण लक्ष्मण सिंह टोलिया ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार सामग्री के अलावा अन्य व्यय को पूर्व में निर्धारित दरो के साथ एवं बिल वाउचर , पंजिका सहित लेखा टीम एवं व्यय पवेक्षक को निम्न प्रारूप पत्रों के साथ प्रतिदिन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी दस हजार की धन राशि के अंतर्गत नगद भुगतान एवं शेष भुगतान चेक के माध्यम से करना होगा । इसके अलावा प्रत्याशियों को मुद्रित सामग्री में प्रिंटर व प्रकाशक अनिवार्य रूप से अपना नाम पता तथा सामग्री की संख्या अंकित करना होगा साथ ही किसी भी व्यक्ति द्वारा राजनैतिक दलों/ प्रत्याशियों की अनुमति के बिना उनके पक्ष में निर्वाचन का प्रचार नहीं किया जाएगा, इसका उल्लंघन पर बीएनएस की धारा 176 के अंतर्गत दंडनीय होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित जानकारी एवं अनुमति संबंधित आरओ ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि अन्य जानकारी के लिए विकास भवन में कमरा नंबर 320 कंट्रोल रूम नंबर 05964225143 एवं 8954470908 से संपर्क किया जा सकता है।