हरिद्वार।जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शिवालिक नगर क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान और समग्र विकास को लेकर बैठक की गई।
नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष विभिन्न विभागों से सम्बंधित समस्याओं के लिए, क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखा गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्याओं का गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में नगर क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण की स्थिति, सड़कों और मुख्य मार्गों की नियमित सफाई, शिवालिक नगर, टिहरी विस्थापित कालोनी व सुभाष नगर की मुख्य एंट्रियों की सफाई व रख रखाव, पार्कों के सौंदर्यीकरण, पूरे नगर पालिका क्षेत्र में अधिकाधिक सोलर लाईट लगाने, पेयजल समस्याओं सहित क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिए विस्तृत चर्चा हुई ।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान संयुक्त टीम बनाकर निरीक्षण करें जो विद्युत्त पोल क्षतिग्रस्त है उन्हें जल्द ही ठीक करवाया जाए। सिडकुल द्वारा शिवालिक नगर एवं आस-पास केेेे नालों का निर्माण करवाए जिससे मानसून आने पर जल भराव न उत्पन्न हो, नवोदय नगर में भारी वाहनों की रोक थाम तथा अनावश्यक पार्किंग होने पर पुलिस कर्मियों द्वारा चालान कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। विद्युत्त विभाग को नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली रोड पर स्ट्रीट लाइट के नये कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए। एचआरडीए को सोलर लाइट, हाईमास्क लाइट, पार्को के सौन्दर्यीकरण के निर्देष दिए गये तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए, जिला धिकारी ने एटीएम चौक षिवालिक नगर से गंगा नगरी तथा आस-पास के लिक रोड पर अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देष नगर पालिका शिवालिक को दिए।
अध्यक्ष नगर पालिका शिवालिक नगर राजीव शर्मा ने आगामी कुंभ को लेकर प्रस्ताव पेश किया जिसमें मशीने, कूडा गाड़ी, सिवर शैकिंग मशीन, रोड स्वीपर मशीन, कूडा. निस्तारण तथा हाईटेक शौचालय के लिए भूमि चयनित करने की मांग करी।
बैठक में नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री जितेन्द्र चौधरी,एचआरडीए सचिव श्री मनीष कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी दीपक कुमार, अधिशासी अभियंता जल संस्थान विपिन चौहान, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल अर्जुन प्रताप सिंह, आरएम सिडकुल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
————————————-