हर की पौड़ी पर श्रीगंगा सभा (रजि.) हरिद्वार के द्वारा कस्तूरीराम फाउंडेशन के सहयोग से श्रीगंगा मंदिर का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया है। इस उपलक्ष्य में तीन दिवसीय हरि नाम महिमामृत का आयोजन श्री गंगा सभा के द्वारा किया गया। जिसमें सुप्रसिद्ध कथा व्यास श्री पुंडरीक गोस्वामी जी वृंदावन वालों ने हरिनाम महिमा का गुणगान किया। त्रिदिवसीय सत्संग में पुंडरीक गोस्वामी जी ने श्री गंगा जी की महिमा को बताया साथ ही उन्होंने तीर्थ पुरोहितों के महत्व को भी सत्संग के माध्यम से सबको समझाया। पुंडरीक जी ने कहा कि कलयुग में श्री गंगा जी का सबसे ज्यादा महत्व है वें जल रूप में हम सबको दर्शन देती हैं आचमन और स्नान का लाभ देती हैं तथा हम सब के पूर्वजों को मोक्ष प्रदान करती हैंसाथ ही उन्होंने कहा “कलयुग केवल नाम अधारा” कलयुग में केवल नाम जप का ही महत्व है उन्होंने चैतन्य महाप्रभु द्वारा प्रतिपादित नाम महामंत्र हरे राम हरे राम राम हरे हरे का संकीर्तन भी सभी श्रद्धालुओं के साथ किया तो सभी भक्ति रस से सराबोर हो गए । सत्संग में युवाओं की खासी संख्या को देखकर उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी को संस्कारवान और चरित्रवान होने की आवश्यकता है जिसका सबसे सुलभ साधन सत्संग और हरी नाम की चर्चा है। उन्होंने कहा कि यह मेरे कोई पूर्व जन्म के संचित पुण्य थे जिसकी वजह से मैं हरिद्वार श्री गंगा जी के तट पर कथा कहने के लिए आया हूं और गंगा जी यदि मुझ पर कृपा करेंगी तो मैं यहां बार-बार कथा करने के लिए आता रहूंगा उन्होंने इसके लिए श्री गंगा सभा का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर श्रीगंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ,उपाध्यक्ष मनोज झा स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणि, कोषाध्यक्ष अविनाश श्रोत्रिय,घाट व्यवस्था सचिव वीरेंद्र कौशिक, सचिव अवधेश कौशिक, सचिव उज्ज्वल पंडित, सचिव देवेंद्र पटुवर दलपति पुनीत त्रिपाठी, अनमोल मल ,शांतनु शर्मा नितिन खेड़ेवाले, नितिन पालीवाल, अभय त्रिपाठी योगेश अल्हड़,बाबूराम मिश्रा, अमित शास्त्री अवधेश मिश्रा अनुपम जगता,रजत झा आदि एवं कस्तूरी राम फाउंडेशन से देवेंद्र अग्रवाल एवं रविंद्र अग्रवाल और उनके परिवारजन उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *