देहरादून। राज्य आय तथा सम्बन्धित अनुमानों पर चल रहे पाँच दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ, जो राज्यों की सांख्यिकीय एजेन्सियों की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण आयोजन था। कार्यशाला का समापन डा० पंकज श्रीवास्तव, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय लेखा प्रभाग (NAD), डा0 शुभ्रा सरकार, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय लेखा प्रभाग (NAD), भारत सरकार तथा श्री राजीव कुमार, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय लेखा प्रभाग (NAD), भारत सरकार द्वारा किया गया, जिसमें 8 राज्यों के सांख्यिकीय सेवा से सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

डा० शुभ्रा सरकार, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय लेखा प्रभाग (NAD), भारत सरकार ने समापन उदबोधन में राज्य आय अनुमानों के आंकलन के विषय में विषयवार विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के उद्देश्य से अवगत कराया। उन्होंने प्रतिभागी राज्यों के अर्थ एवं संख्या निदेशालय के अधिकारियों / कार्मिकों को राज्य आय अनुमान न सिर्फ उत्पादन पक्ष की ओर से तैयार करने साथ ही व्यय पक्ष की ओर से भी तैयार करने के प्रयास करने का अनुरोध किया। उन्होंने अवगत कराया कि शीघ्र ही नवीन आधार वर्ष घोषित किया जायेगा तथा उक्त के आधार पर राज्य आय अनुमानों की नवीन श्रृंखला जारी की जायगी।

डा० पंकज श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया कि राज्यों द्वारा एस०एस०एस० परियोजना के अन्तर्गत कराये गये विभिन्न सर्वेक्षणों से प्राप्त अनुमानों को ससमय राष्ट्रीय लेखा प्रभाग को उपलब्ध कराये जाये ताकि उनका परिनिरीक्षण कर नवीन आधार वर्ष के अनुमानों मे सम्मल्लित किया जा सके।

कार्यशाला मे विभिन्न विषयों उदाहरणतः क्षेत्रीय अनुमान, वित्तीय संस्थानों, गैर वाणिज्य निगम, बजट विश्लेषण, स्थानीय निकायों, कृषि खन्न एवं वानिकी, विनिर्माण आदि आंकड़ों के आधार पर राज्य आय अनुमान तैयार करने पर विस्तृत चर्चा की गयी। कार्यशाला में जी०एस०टी० आंकड़ो के प्रयोग पर भी गहन चर्चा की गयी। व्यय पक्ष की ओर से तैयार पी०एफ०सी०ई०, जी०एफ०सी०एफ, जी०एफ०सी०ई०, आदि विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गयी।

अंत में पंकज नैथानी, अपर निदेशक, अर्थ एवं संख्या निदेशालय, उत्तराखण्ड ने सुशील कुमार, निदेशक-उत्तराखण्ड को धन्यवाद ज्ञापित कर समापन सत्र में उपस्थित राष्ट्रीय लेखा प्रभाग (NAD), भारत सरकार से आये विशेषज्ञों, आयोजित कार्यशाला के समस्त प्रशिक्षकों तथा राजीव रंजन (निदेशक-झारखण्ड), अजीत बरूआ (निदेशक-असम), चरनजीत सिहं (प्रभारी निदेशक-पंजाब) और 08 राज्यों तमिलनाडु, हरियाणा, मध्यप्रदेश, असम, पंजाब, मिजोरम, उत्तराखण्ड तथा केन्द्र शासित लद्दाख से प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यशाला के आयोजन में लगे अर्थ एवं संख्या निदेशालय, उत्तराखण्ड के अधिकारियों/कर्मचारियों डा० दिनेश चन्द्र बडोनी (संयुक्त निदेशक), मनीष राणा (उप निदेशक) तथा अतुल आनन्द (अर्थ एवं संख्याधिकारी) आदि के समस्त कार्मिकों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यशाला के समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *