हरिद्वार। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, हरिद्वार के सहयोग से 15वीं वाहिनी, एन०डी०आर०एफ० द्वारा स्वामी सर्वानन्द घाट, निकट हरकी पौड़ी, हरिद्वार में 01 दिवसीय बोट हैण्डलिंग तथा पानी में बचाव के तरीको के सम्बन्ध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला में टीम लीडर इस्पेक्टर कपिल कुमार, 15वीं वाहिनी, एन०डी०आर०एफ० द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभागियों को आपदा प्रबन्धन खोज एवं बचाव कार्यों में एन०डी०आर०एफ० की भूमिका, बोट हैण्डलिंग, बोट के प्रकार के विषय में जानकारी दी गयी तथा वैकल्पिक संसाधनों से तैयार उपकरणों के माध्यम से पानी में बचाव कैसे किया जा सकता है तथा सी०पी०आर० के सम्बन्ध में प्रयोगात्मक जानकारी प्रदान की गयी। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री मनोज कण्डियाल, मास्टर ट्रेनर, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, श्री दीपक मेहता, टीम लीडर एस०डी०आर०एफ० व टीम, श्री अतुल सिंह, जल पुलिस प्रभारी व टीम अन्य स्थानीय गौताखोरों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।