–गजेंद्र वर्मा ने किया कैकेयी का दमदार अभिनय संवाद अदायगी को दर्शकों ने खूब सराहा
हरिद्वार। ज्वालापुर की प्रसिद्ध चौक बाजार की रामलीला के रंगमंच पर सातवें दिन कैकई मन्थरा संवाद का मंचन किया गया। कैकई के अभिनय में गजेंद्र वर्मा व मन्थरा के अभिनय में हरपाल ने अपनी मंझी हुई अदाकारी व संवाद अदायगी से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। कल के प्रसंग में दासी मन्थरा ने रानी कैकई को राजा दशरथ द्वारा राम के राज्याभिषेक किए जाने की बात बताई तथा रानी केकई को भडकाकर राजा दशरथ द्वारा रानी कैकई को पूर्व युद्ध मे दिये गये दो वर मांगे जाने की याद दिलाई, जिसको आनंदित होकर दर्शकों ने सुना।
इस अवसर पर श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष शशिकांत वशिष्ठ, महामंत्री शिवम अंगारसोडिया, संयोजक सुबोध बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर चंद्र जैन, चंद्र मोहन विद्याकुल, रमन पटवर, शिवम बंसल, संजय बेगमपुरीये, बक्शी चौहान, लव चौहान, प्रिंस कीर्तिपाल, मंच संचालन विजय गुप्ता, मनोज चौहान, वीरेंद्र झा, सुधीर शर्मा, डॉ. अनिल कुमार, प्रशांत चौहान, मुकेश चौहान, शांतनु सिखौला, सागर वशिष्ठ, शिवांश शर्मा ने शनिवार को रामलीला के रंग मंच पर पधारे मुख्य अतिथि विनय कुमार गोयल आर्किटेक्ट को पटका पहनाकर एवं उन्हे स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत सम्मान किया।