इनफीनिक्स एक के बाद एक अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रहा है। कंपनी ने कुछ ही दिन पहले भारत में Infinix Hot 11 2022 को लॉन्च किया था और अब वह एक नए हैंडसेट को लाने के लिए तैयार है। इनफीनिक्स के इस नए स्मार्टफोन का नाम Infinix Smart 6 है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन भारत में 27 अप्रैल को लॉन्च हो जाएगा। कंपनी इस फोन को स्मार्ट 5 के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में लॉन्च करने वाली है। स्मार्ट 6 में कंपनी कम कीमत में कई बेस्ट फीचर ऑफर करेगी। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 2.5D कर्व्ड ग्लास और 20:9  के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। कंपनी का यह एंट्री लेवल हैंडसेट 2जीबी LPDDR4x रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के लैस होगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें Unisoc SC9863A चिपसेट देने वाली है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 8 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 0.08 मेगापरिक्सल का सेकंडरी सेंसर भी शामिल होगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है।

कंपनी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है तो यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। फोन पर्पल, ओशन ब्लू, लाइट सी ग्रीन और पोलर ब्लैक कलर ऑप्शन मेंआएगा। इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *