हरिद्वार। रोटरी क्लब रानीपुर का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार की शाम हरिद्वार बायपास रोड स्थित होटल फॉरेस्ट हिल में संपन्न हुआ। रुड़की से पधारे मुख्य अतिथि रोटरी के मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश की मौजूदगी में वर्ष 2022-23 के अध्यक्ष सागर मनचंदा ने रोटरी क्लब रानीपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वर्ष 2023 – 24 के रूप में विनीत जलान एवं एवं सचिव डॉ विमल कुमार को क्लब का कार्यभार सौंप दिया और उन्हें पद ग्रहण करवाया। वही इससे पूर्व सभा में मुख्य अतिथि रोटरी के मनोनीत मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश का स्वागत क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो सागर मनचंदा ने किया। अपने कार्यकाल वर्ष 2022 23 का ब्योरा देते हुए सचिव रोटरी अमित पंजवानी ने क्लब की कई उपलब्धियों को गिनाया। कहा कि क्लब सदस्यों ने पोलियो उन्मूलन रोटरी फाउंडेशन के लिए इस साल एक लाख रुपए की धनराशि दान की। वही कनखल के श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज बच्चों में लाइब्रेरी और कंप्यूटर कक्ष की स्थापना की गई। वंदे मातरम कुंज में गरीब बच्चों के वाचनालय के लिए अट्ठारह बुक रैक भेंट किए गए। इसके अलावा गंगा प्रेम होसपिस के सहयोग से कैंसर कैंप का आयोजन किया गया और कैंसर के मरीजों के लिए दवाइयां दी गई रामाकृष्ण मिशन हॉस्पिटल में एक लाख की सांप के जहर के रोधक इंजेक्शन दिए गए। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनीत जलान ने कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों और मेहमानों को संबोधित करते हुए आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि वृक्षारोपण शहर के सौंदर्य करण रक्तदान निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर एवं पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया जाएगा कार्यक्रम में शहर की समस्याओं और आवश्यकताओं को पूर्ण करने का संकल्प क्लब के सदस्यों ने लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रुड़की से आए रोटरी के मनोनीत मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश ने क्लब के सदस्यों को उनके कार्यों के लिए बधाई देते हुए नई कार्यकारिणी मंडल को आगामी वर्ष के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सामाजिक स्तर पर काम करने के बहुत मौके हैं और हमें अपने प्रयासों को और मजबूत करना चाहिए। सभा में क्लब के सदस्यों के अतिरिक्त रोटरी क्लब हरिद्वार कनखल और रुड़की के सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष जय खुराना ने किया। सभा के अंत में सचिव रोटरी विमल कुमार ने सबका आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *