हरिद्वार। हरिद्वार में ग्रामीण के बच्चे पढ़ाई में अपने मां बाप का नाम तो बढ़ा ही रहे हैं, हरिद्वार का नाम भी रोशन कर रहे हैं। बताते चले ग्रामीण के बच्चे भी पढ़ाई में अपने उज्ज्वल भविष्य हेतु आर के क्लासेस में पिछले कई वर्षो से लगातार कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं। बच्चो का कहना है स्कूल के साथ-साथ आर के क्लासेस भी कुछ सब्जेक्ट में काफी हेल्पफुल साबित हो रहा है। जिसका परिणाम परीक्षा के बाद इस प्रकार आया, जिसमे कक्षा 10 में आंचल कश्यप गुरुराम राय स्कूल 90%, परिनिता डीएवी स्कूल 85.2% , आकांक्षा कमल महर्षि विद्या मंदिर स्कूल 85% , विधिशा कश्यप महर्षी विद्या मंदिर स्कूल 85% , शुभम गर्ग एमसीएस स्कूल 84% , जयदीप एमसीएस स्कूल 83% के विद्यार्थी है कक्षा 12 में पारुल महिला विद्यालय 80% जिसमे पारुल ने गणित के सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा नंबर प्राप्त किए थे। इस परिणाम के बाद बच्चो के परिजनो में खुशी दिखाई पड़ी। वही बच्चो ने अपने स्कूल के साथ आरके क्लासेस के टीचर ऋषभ कश्यप को अच्छी पढ़ाई कराने का क्रेडिट दिया, जिससे बच्चो को आसानी हो रही हैं।