-प्रतिनिधिमण्डल ने की पॉड टैक्सी का रूट बदलने एव व्यापारी आयोग बनाए जाने की मांग
हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के एक प्रतिनिधि मण्डल ने शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व मे हरिद्वार पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन देकर पॉड टैक्सी का रूट बदलने व व्यापारी आयोग बनाने की माँग की।
ज्ञापन देते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि हम सभी हरिद्वार के नागरिक व व्यापारी पॉड टैक्सी का स्वागत करते है। ये बहुत अच्छा और महान कार्य हरिद्वार मे सरकार करा रही है। इसको लेकर हरिद्वार में उत्साह का माहोल है। पर सभी व्यापारी वर्ग इसका रूट गंगा किनारे ले जाने का निवेदन करते है। गंगा किनारे-किनारे यदि ये चलेगी, तो इसकी भव्यता और बढ़ जाएगी और हरिद्वार का व्यापार भी प्रभावित नही होगा। इसके साथ ही व्यापारी को महिला आयोग, पिछड़ा आयोग, सफ़ाई आयोग की तर्ज़ पर व्यापारी आयोग मिलना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि आज सरकार और व्यापारी के बीच कोई सेतु नहीं है। आयोग बनने से सरकार और व्यापारी के बीच वार्ता करने का एक अच्छा माध्यम तैयार हो जाएगा और व्यापारी अपनी बात आयोग के माध्यम से सरकार से रख पाएगा। चौधरी ने कहा कि अनेक विषय पर सरकार और व्यापारी की ठन जाती है। यदि आयोग रहेगा, तो पहले वार्ताओ का रास्ता खुला होगा और आयोग सरकार की बात व्यापारी तक और व्यापारी की बात सरकार तक जाएगी।
इस दौरान ज्ञापन देने वालो मे प्रदेश महामंत्री सुधीश श्रोत्रीय, शहर अध्यक्ष कनखल पंकज सवन्नी, शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविंदर सिंह विक्की, ज़िला महामंत्री एड. सागर, ज़िला महामंत्री संगीत बंसल, ज़िला उपाध्यक्ष अशोक गिरी, ज़िला उपाध्यक्ष अजीत सिरोही, ज़िला प्रवक्ता संजय सिन्हा, विनीत धीमान, युवा ज़िला उपाध्यक्ष आशीष पवार, अरविंद कुमार, पुष्पेंद्र गुप्ता, विजय धीमान, विपिन राणा व संजीव कुमार आदि रहे।