-गंगा सेवा के लिए आगे आएं युवा- उमेश साहनी
हरिद्वार। बुधवार को नेहरू युवा केंद्र, हरिद्वार द्वारा संचालित नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत जिला स्तरीय 7 दिवसीय स्पेयरहेड टीम का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद हरिद्वार के 50 युवा प्रतिभागीयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उमेश साहनी (राज्य निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन, अजय राज शर्मा मुख्य प्रशिक्षक हिमांशु सिंह राठौर जिला युवा अधिकारी, सत्यदेव आर्य जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे दिनेश प्रसाद नौटियाल वन क्षेत्राधिकारी ने प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन करके की गई। जिला युवा अधिकारी श्री हिमांशु सिंह जी के द्वारा पूरे प्रशिक्षण की रूपरेखा बताई गई। हरगोविंद सिंह महाराज जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मंडल का गठन होना क्यों आवश्यक है तथा युवा मंडल की कार्यप्रणाली को समझाया सत्यदेव आर्य जी ने कहा कि इस प्रशिक्षण में आये सभी प्रतिभागी जिज्ञासु भाव से प्रशिक्षण लें। इन 07 दिनों में विभिन्न जानकारियों को जुटाकर ग्रामीण स्तर पर अन्य युवाओं एवं समस्त जनमानस को जागरुक करें।
राज्य निदेशक श्री उमेश साहनी जी ने बताया कि युवाओं के आदर्श विवेकानंद जी हैं। इस प्रशिक्षण द्वारा हमें स्पेयरहेड द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गंगा-गांव में जागरूकता कार्यक्रम कराई जाए एवं प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक श्री अजय राज शर्मा जी ने पूरे प्रशिक्षण की रूपरेखा एवं विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का संचालन रोहित कुमार द्वारा किया गया।