हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों ने कॉरिडोर योजना का स्वागत करते हुए प्रशासन से मांग की है कि कॉरिडोर को लेकर व्यापारियों में जो भ्रम की स्थिति बनी हुई है, प्रशासन को एक बार व्यापारियों को बुलाकर उसका पूरा ब्योरा देना चाहिए। बैठक में व्यापारियों ने प्रभावित व्यापारियों को जल्दी से जल्दी मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने हरिद्वार को कॉरिडोर के रूप में एक बड़ी सौगात दी है जिसका हरिद्वार की जनता स्वागत कर रही है। पर जो व्यापारी इससे प्रभावित होने जा रहे हैं, वह भ्रम में है। इसलिए प्रशासन को तत्काल व्यापारियों को बुलाकर पूरी जानकारी देनी चाहिए कि कौन-कौन कहां-कहां से प्रभावित होने जा रहे हैं। व्यापारियों की मांग है कि प्रभावित होने वाले व्यापारियों के लिए प्रशासन उनके रोजगार की व्यवस्था करे, चार गुना कम से कम मुआवजा एवं उनके लिए दूसरी जगह दुकानों की व्यवस्था करें। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सुधीश श्रोत्रीय एव शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविंदर सिंह ने कहा कि पॉड टैक्सी व कॉरिडोर का सभी स्वागत कर रहे हैं और व्यापारी किसी का भी विरोधी नही है। पर किसी से भी व्यापारी का अहित नहीं होना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह दोनों बड़ी सौगात है। बैठक में व्यापारियों ने पॉड टैक्सी रूट को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की। व्यापारियों ने कहां कि रूट को लेकर ऐसी व्यवस्था बनाई जानी चाहिए कि किसी भी व्यापारी का नुकसान ना हो। बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री एडवोकेट सागर कुमार, जिला उपाध्यक्ष अजीत सिरोही, जिला प्रवक्ता संजय सिन्हा, शहर महामंत्री मृत्युंजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अर्पण ग्रोवर, शहर अध्यक्ष कनखल पंकज सवन्नी, अरविंद कुमार, पुष्पेंद्र गुप्ता, संजीव कुमार, विजय धीमान, विपिन राणा आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *