हरिद्वार। गैंग बनाकर मारपीट करने व हत्या के प्रयास में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। मामले में एक आरोपी को पुलिस पूर्व में ही चाकू सहित गिरफ्तार कर चुकी है जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है।
जानकारी के अनुसार बीती 25 अप्रैल को सौरभ सैनी पुत्र स्व. संजय सैनी निवासी ग्राम भूरनी खतीरपुर द्वारा लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया था कि उसके भाई उमंग के साथ आकाश उर्फ गांधी व कपिल आदि करीब 15-20 युवको द्वारा धारदार हथियारों के साथ मार-पिटाई कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है। जिसे गम्भीर अवस्था में हिमालय अस्पताल जौलीग्रांट देहरादून में भर्ती कराया गया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। पुलिस द्वारा किये गये अथक प्रयासो के फलस्वरूप वांछित आरोपी दीपक कुमार उर्फ दीप गांधी पुत्र स्व. सुभाष निवासी ग्राम सोसायटी रोड राँयल पैलेस के पीछे वार्ड न. 11 को पुलिस घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। घटना में शामिल मुख्य आरोपी आकाश उर्फ गांधी पुत्र निर्मल निवासी ग्राम कुआंखेडा लक्सर जिला हरिद्वार को घटना में प्रयुक्त अवैध देशी तमंचे 315 बोर मय जिंदा कारतूस के साथ भूरना रोड लक्सर से गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अब इस गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की तैयारी कर रही है। वहीं मुख्य आरोपी आकाश उर्फ गांधी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।