हरिद्वार। श्री गंगा जन्मोत्सव मंडल तीर्थ पुरोहित समाज हरिद्वार द्वारा बुधवार को गंगा सप्तमी श्री गंगा जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मां गंगा जी की विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ। मां गंगा जी की शोभायात्रा में सैकड़ों तीर्थ पुरोहितों ने सामूहिक रूप से भाग लिया। शोभायात्रा बैंड बाजो, ढोल नगाड़ों एवं शंख ध्वनि के साथ कुशावर्त घाट से आरंभ होकर बड़ा बाजार, सब्जी मंडी, बिरला घाट, ललतारो पुल से अपर रोड होते हुए सायकाल हर की पौड़ी मुख्य गंगा आरती स्थल पर पहुंची। वही इससे पूर्व शोभायात्रा का नगर के प्रमुख बाजारों में मां गंगा की पालकी के ऊपर व्यापारियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया गया।
श्रद्धालु भक्तों ने “हर हर गंगे जय मां गंगे” के उद्घोष के साथ पालकी पर सवार मां गंगा जी की भव्य दिव्य प्रतिमा के दर्शन करते हुए गंगा जी का आशीर्वाद लिया।
शोभायात्रा में चिराग कीर्तिपाल, अभिषेक सिखौला, सुमित बल्ली के, मोहित लच्छीराम के, विशाल सिखौला, सुरेंद्र झा, निशांत कीर्तिपाल, पवन भगत, प्रमुख रूप से शामिल रहे। वही सायकाल मे शोभायात्रा हर की पौड़ी पर पहुंची। जहां सर्वप्रथम गंगा जी का मंत्रोचार के साथ दुग्ध अभिषेक करते हुए गंगा जी की विशेष षोडशोपचार पूजा अर्चना एंव आरती की गई।
पूजा अर्चना करने वालों में तीर्थ पुरोहित पंडित प्रदीप झा, पंडित श्रीकांत वशिष्ठ, गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, डॉ. सिद्धार्थ चक्रपाणि, रजनीश रामचंद्र के, आशीष अल्हड, शैलेश गौतम, विपुल मिश्रोटे, आशीष मारवाड़ी आदि तीर्थ पुरोहित शामिल रहे।
