-व्यापारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एव पूर्व कैबिनेट मंत्री को दिया धन्यवाद
हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की माँग पर यात्रा सीजन मे यात्री की सीमित संख्या पर से रोक हटाए जाने पर सभी पदाधिकारीयो ने आपस में मिठाई खिलाकर एक दूसरे का स्वागत किया व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वामी यतिश्वरानंद महाराज को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर व्यापारियो को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने व्यापारी की पीड़ा को समझा और हमारी माँग के बाद तत्काल निर्णय लेते हुए सीमित संख्या पर से रोक हटा ली है। ऐसे मे पूरे प्रदेश के व्यापारियों में हर्ष का माहोल है और सभी सरकार को धन्यवाद दे रहे है। चौधरी ने कहा की हमने कल ही पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक ये आवाज़ उठाने का निवेदन किया था और आज ही सरकार ने ये महत्वपूर्ण निर्णय लेकर व्यापारी हित में एक अहम फ़ैसला लिया। हम सभी इस निर्णय का स्वागत करते है और अब आगे व्यापारी भी सरकार के साथ खड़ा है एंव व्यापारी समाज हित में हमेशा सहयोग का वचन देता है।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुधीश श्रोत्रीय, शहर अध्यक्ष कनखल पंकज सवन्नी, एड. सागर कुमार, हरविंदर सिंह, अनिल तेश्वर, दीपक, अजीत सिरोही, आशीष, अरविंद कुमार, अर्णव, पुष्पेंद्र गुप्ता व विनीत धीमान सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।