ट्रेन से सफर कर रहे एक शख्स ने ट्विटर पर कुछ ऐसा लिखा जिसके बाद से रेलवे की जमकर तारीफ हो रही है। रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने भी ट्वीट कर रेलवे के साथ-साथ पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। मामला दरअसल ये है कि रोजा रखे हुए एक शख्स ने धनबाद से हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी। शाम का वक्त था और इफ्तार का समय होने वाला था सो उसने पेंट्री कार वाले लड़के से चाय थोड़ी देर में लाने को कहा। शाहनवाज अख्तर नाम के शख्स के मुताबिक पेट्री कार वाले लड़के ने उनसे पूछा कि क्या आपका रोजा है? जिसके जवाब में उन्होंने हां कह दिया।

इसके बाद पेंट्री कार वाला वो लड़का शाहनवाज के इफ्तार के लिए फलों से भरी पूरी प्लेट लाकर रख दी। शाहनवाज ने रेलवे कर्मी द्वारा दी गई उस इफ्तार की प्लेट की फोटो शेयर करते हुए रेलवे का शुक्रिया कहा। शाहनवाज के इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर रेलवे की खूब तारीफ हो रही है।

गौरतलब है कि पूरी दुनिया के मुसलमानों के लिए रमजान का महीना चल रहा है। इस महीने में दुनियाभर के मुसलमान एक महीने का रोजा रखते हैं। शाम के वक्त सभी दोस्त और सगे संबंधी मिलकर दिनभर का व्रत तोड़ते हैं जिसे इफ्तार कहा जाता है। शाहनवाज के ट्वीट पर कमेंट करते हुए रेल राज्यमंत्री जरदोश ने लिखा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विश्वास के लक्ष्य को कैसे हासिल किया जा रहा है ये इसका सबसे अच्छा उदाहरण है। शाहनवाज के लिए जरदोश ने लिखा- आपकी बातें पूरे रेलवे परिवार के दिल को छू गई। हमें उम्मीद है कि आपको अच्छा खाना मिला होगा। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है। पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर बताया था कि कैसे नवरात्र का व्रत कर रहे एक यात्री के लिए रेलवे ने शुद्ध सात्विक खाना उन्हें व्रत खोलने के लिए दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *