हरिद्वार। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जनपद न्यायाधीश नरेंद्र दत्त ने न्यायिक अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई ।

रविवार को जनपद न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारियों एवं न्यायालय के सभी कर्मचारीयों को लोकतंत्र की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता का जागरूक होना अनिवार्य है । प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीतकौर ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का मत राष्ट्र के भविष्य की दिशा निर्धारित करता है, इसलिए विधिक साक्षरता के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना हम सभी का दायित्व है। कार्यक्रम में न्यायालय के समस्त अनुभागों के अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित हुए, जिन्होंने सामूहिक रूप से लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुपालन का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *