हरिद्वार। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से महिला महाविद्यालय डिग्री कालेज कनखल में एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शनिवार को प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश नरेंद्र दत्त के आदेश अनुसार आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि सिविल जज(वरिष्ठ वर्ग) एवं प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने पोक्सो एक्ट बाल विवाह निषेध अधिनियम, महिलाओं से संबंधित अपराध व प्रतिकार योजना तथा साइबर क्राइम के बारे में बताया। उन्होंने ” दहेज को कहें न ” अभियान का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर कालेज की छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन कर बालिकाओं के अधिकारो से सम्बन्धित कला कृतियाॅ बनाई गई।

प्राधिकरण के विधि प्रशिक्षु दिव्य अग्रवाल, खुशी शर्मा, मानसी गोयल और कंचन शर्मा ने बाल विवाह निषेध अधिनियम, महिलाओं से सम्बन्धित अपराधो केबारे में, भ्रूण हत्या , दहेज निषेध अधिनियम की कविता के माध्यम से जानकारी प्रदान की गयी। अधिवक्ता रमन कुमार सैनी ने बालिका दिवस मनाने के उद्देश्य व
प्राधिकरण से प्रदान की जा रही निशुल्क विधिक सहायता व कार्यो के बारे में और नालसा
टोल फ्री नम्बर 15100 के बारे में जानकारी दी गयी।
शिविर के अन्त में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चयनित कर व सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काॅलेज की प्रबंधक समिति की सचिव वीणा शास्त्री, प्राचार्य डाॅक्टर गीता जोशी व प्रोफेसर प्रेरणा आदि उपस्थित रहे
