हरिद्वार।खेल महाकुम्भ 2025-26 के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में मा० मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी 2025 (राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता) का उ‌द्घाटन दिनांक 24.01.2026 को योगस्थली खेल परिसर, रोशनबाद, हरिद्वार में जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती डॉ० किरण जैसल, मा० मेयर हरिद्वार, एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी श्री विकास तिवारी, एवं मलखम्ब एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रमेश द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया गया, मा० मेयर जी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया एवं प्रतिभागियों को सम्बोधित कर उत्साहवर्द्धन किया गया। उ‌द्घाटन समारोह में जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला क्रीडाधिकारी, श्रीमती सबाली गुरूंग, प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री मुकेश कुमार भटट् मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी (राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता) 2025, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी पौड़ी गढ़वाल श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी रुड़‌की, श्री अनिल कुमार, बहादराबाद श्री सोनू कुमार, भगवानपुर श्री विक्रान्त चौधरी, खानपुर श्री आशीष, प्रशासनिक अधिकारी, युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार श्री जितेन्द्र पुण्डीर, खेल विभाग के जिला खेल समन्वयक श्री गजेन्द्र चौधरी एवं श्री अंजेश, शिक्षा विभाग के लेखा एवं निर्णायक तथा युवा कल्याण विभाग से अवैतनिक व्यायाम /खेल प्रशिक्षक तथा अन्य विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे। आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, हरिद्वार एवं रुड़की संस्दीय क्षेत्र से आए अण्डर 14, अण्डर 19 के बालक/बालिकाओं द्वारा आयोजित निम्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया- खेलविधा (मलखम्ब, रस्साकसी, गोली (कचां)) उक्त खेलकूद प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नवत हैं:- विजेता संस्दीय क्षेत्र का नाम लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार राज्यसभा क्षेत्र देहरादून राज्यसभा क्षेत्र हरिद्वार (रूड़की) आयुवर्ग अण्डर 14 बालिका खेलविधा रस्साकसी प्रथम प्राप्त स्थान द्वितीय तृतीय ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *