*हरिद्वार पुलिस ने मारा छापा चाईनीज मांझा पाये जाने पर मुकदमा दर्ज*

*चाईनीज मांझा के गट्टूओं के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार*

*पूर्व मे भी नोटिस के माध्यम से कराया गया था अवगत कि चाईनीज मांझा पाये जाने पर होगी गिरफ्तारी व मुकदमा दर्ज*

*क्षेत्र मे किसी को चाईनीज मांझा से न हो हानी, हरिद्वार पुलिस की सख्त कार्यवाही अन्य दुकानदारों पर भी है पैनी नजर*

आज दिनांक 16.01.2026 को मुखबिर खास ने सूचना दी कि एक व्यक्ति द्वारा चाईनीज माझा का प्रयोग किया जा रहा है उक्त सूचना पर थाना कनखल से पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के मस्कन पर दविश दी गयी तो दलजीत पुत्र स्व0 सुरजीत निवासी खन्ना निवास राजघाट थाना कनखल जनपद हरिद्वार के पास 03 गट्टू चाईनीज मांझे पाये गये । उपरोक्त व्यक्ति को उक्त मांझे के साथ गिरफ्तार किया गया । थाना क्षेत्र मे पूर्व मे भी कई बार चाईनीज मांझा के सम्बन्ध मे जन जागरुकता अभियान चलाया गया व पतंग बिक्रेताओं की दुकानो मे लगातार छापे मारी की जा रही है दो दिन पूर्व एक शक्त की चाईनीज मांझे से गला कटने से बालबाल बचा इतनी शक्ताई के बाबजूद भी चोरी छिपे कर रहे है चाईनीज मांझा का प्रयोग अभियुक्त के बिरुद्ध आवश्यक अग्रिम कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा

*हरिद्वार पुलिस आमजन से अपील करती है कि वह किसी भी प्रकार से चाइनीज माझा का प्रयोग ना करें, अगर आपके आसपास कोई इसका व्यापार कर रहा हो तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा*

*गिरफ्तार अभियुक्त*

दलजीत पुत्र स्व0 सुरजीत निवासी खन्ना निवास राजघाट थाना कनखल जनपद हरिद्वार

*बरामदगी*

03 गट्टू चाईनीज मांझा

*पुलिस टीम*

1- SO श्री मनोहर सिहं रावत

2- व0उ0नि0 सतेन्द्र बण्डारी

3- अ0उ0नि0 नन्द किशोर

4- हे0का0 जितेन्द्र कुमार

5- का0 965 संजू सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *