हरिद्वार । क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी बहादराबाद ने अवगत कराया है कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि हरिद्वार-शहरी विधानसभा स्तरीय खेल महाकुम्भ2025-26 का आयोजन दिनांक 06.01.2026 से 08.01.2026 तक आयोजन स्थल ज्वालापुर इण्टर कॉलेज, ज्वालापुर हरिद्वार के खेल मैदान में किये जाने हेतु सूचना प्रेषित की गयी थी।

उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि उक्त तिथि को आयोजित होने वाली हरिद्वार-शहरी विधानसभा स्तरीय खेल महाकुम्भ-2025-26 आयोजन ज्वालापुर इण्टर कॉलेज ज्वालापुर, के स्थान पर गुरुकुल कागड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के खेल मैदान (दयानन्द स्टेडियम) हरिद्वार में किया जायेगा।

अतः समस्त प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है कि खेल महाकुम्भ-2025-26 में आयोजित होनी वाली खेल प्रतियोगिताये एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, मुर्गा-झपट, वालीबॉल एवं पिट्टू का आयोजन सीधे विधानसभा स्तर पर किया जायेगा प्रतियोगिता आयोजन का विवरण निम्नानुसार है :-

क्र०सं० आयोजन स्तर

हरिद्वार-शहरी विधानसभा

सम्मिलित न्याय पंचायते / नगर निगम

१- नगर निगम हरिद्वार

आयोजन दिनांक

07.01.2026

06.01.2026

08.01.2026

आयु वर्ग (बालक/बालिका वर्ग)

अण्डर-14 (बालक/बालिका वर्ग)

अण्डर-19 (बालिका/बालिका वर्ग)

आयोजन स्थल

गुरूकुल कागडी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के खेल मैदान (दयानन्द स्टेडियम) हरिद्वार

अतः इच्छुक प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है कि निश्चित दिनांक को उक्त प्रतियोगिता स्थल पर समय प्रातः 09:00 बजे पहुंचे ताकि खेलकूद प्रतियोगिता को स समय आरम्भ किया जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *