*हरिद्वार पुलिस*

*DM मयूर दीक्षित व SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस लाइन रोशनाबाद में आधुनिक लाइब्रेरी का किया उद्घाटन*

*CSR योजना के अंतर्गत V-Guard कंपनी की सहभागिता से साकार हुई ज्ञान की पाठशाला*

*पुलिस मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों को मिला अध्ययन व प्रतियोगी तैयारी का सशक्त मंच*

*लाइब्रेरी से बच्चों के शैक्षणिक विकास को मिलेगी नई दिशा और नई उड़ान*

आज दिनांक 27.12.2025 को जिलाधिकारी हरिद्वार श्री मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद, हरिद्वार परिसर में नव निर्मित लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर सभी के द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास को प्रोत्साहित करने हेतु इस पहल को अत्यंत सराहनीय बताया गया।

यह लाइब्रेरी CSR योजना के अंतर्गत V-Guard कंपनी के सहयोग से निर्मित की गई है। लाइब्रेरी में अध्ययन हेतु अनुकूल वातावरण, बैठने की समुचित व्यवस्था एवं आवश्यक शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर पढ़ने का अवसर मिल सकेगा।

इस लाइब्रेरी की स्थापना से पुलिस मॉडल स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को एक बड़ी शैक्षणिक सुविधा प्राप्त हुई है। यह पहल बच्चों की अध्ययनशीलता बढ़ानेवालों तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर, सिटी एवं देहात सर्किल के क्षेत्राधिकारी और v gaurd कंपनी के अधिकारी/लाइन परिसर में मौजूद कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *