*तीर्थ नगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए एक माह नौ दिन से निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान*
*स्वच्छ सुंदर एवं क्लीन हरिद्वार बनाने के लिए सफाई अभियान का धरातल पर दिखने लगा है असर*
*शहर से लेकर गांव कस्बों तक एवं सड़क मार्गों में भी निरंतर की जा रही है सफाई*
*जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं सफाई अभियान की कर रहे है मॉनिटरिंग*
*मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ,सुंदर ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य*
*हरिद्वार । तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर, क्लीन जनपद बनाने के लिए सफाई अभियान का सफलता पूर्वक एक माह नौ दिन से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसका असर धरातल पर दिखने लगा है, सफाई अभियान नगरीय क्षेत्र से लेकर गांव कस्बों एवं सड़क मार्गों तक सफाई अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है। जनपद हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित प्रयासरत है एवं चल रहे सफाई अभियान का स्वयं निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है।

*धार्मिक स्थलों पर भी चलाया जा रहा है सफाई अभियान*
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेंद्र नेगी ने अवगत कराया है कि चंडी देवी पैदल मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया।
*बीएचईएल द्वारा भी चलाया जा रहा है सफाई अभियान*
नगर प्रशासक एवं संपदा अधिकारी बीएचईएल संजय पंवार द्वारा अवगत कराया गया है कि बैरियर नंबर 5 से 132 केवी सबस्टेशन यू पी सी एल तक टाउनशिप प्रशाशन द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
*जन प्रतिनिधियों द्वारा सफाई में किया जा रहा सहयोग*

सभासद नवोदय नगर ने अवगत कराया है कि नवोदय नगर के मुंजाल स्कूल के सामने झाड़ी की कटाई तथा नाले की सफाई का कार्य कराया गया।
*खंड विकास अधिकारियों द्वारा भी अपने अपने क्षेत्रों में चलाया जा रही है सफाई अभियान।*

खंड विकास अधिकारी खानपुर ने अवगत कराया है खानपुर क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई का कार्य कराया गया।
