*जनपद हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर जनपद बनाने के लिए सफाई अभियान ने पकड़ी गति*

*तीर्थ नगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए एक माह चार दिन से निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान*

*स्वच्छ सुंदर एवं क्लीन हरिद्वार बनाने के लिए सफाई अभियान का धरातल पर दिखने लगा है असर*

*शहर से लेकर गांव कस्बों तक एवं सड़क मार्गों में भी निरंतर की जा रही है सफाई*

*जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं सफाई अभियान की कर रहे है मॉनिटरिंग*

*मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ,सुंदर ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य*

*हरिद्वार।   तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर, क्लीन जनपद बनाने के लिए सफाई अभियान का सफलता पूर्वक एक माह चार दिन से निरंतर सफाई अभियान  चलाया जा रहा है,जिसका असर धरातल पर दिखने लगा है, सफाई अभियान नगरीय क्षेत्र से लेकर गांव कस्बों एवं सड़क मार्गों तक सफाई अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है। जनपद हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित प्रयासरत है एवं चल रहे सफाई अभियान का स्वयं निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है।

*धार्मिक स्थलों पर भीचलाया जा रहा ही सफाई अभियान*

अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया है कि मां चंडी देवी पैदल मार्ग पर परमार्थ ट्रस्ट हरिद्वार द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जो मार्ग से लेकर मंदिर तक सफाई का कार्य किया जा रहा है।

*आपदा प्रबंधन के कर्मचारीयों द्बारा आपदा प्रबंधन परिसर आस पास क्षेत्र में चलाया गया सफाई अभियान*

जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत ने अवगत कराया है कि  आज आपदा प्रबंधन के कर्मचारीयों द्बारा आपदा प्रबंधन परिसर एवं आआ पास के क्षेत्र में चलाया गया सफाई अभियान एवं झाड़ियों का कटान के साथ ही नालियों की सफाई भी की गई।

*सिंचाई विभाग द्वारा भी चलाया गया स्वच्छता अभियान*

अधिशासी अभियंता ओमजी गुप्ता ने अवगत कराया है कि बहादराबाद में डंपिंग किए गए कूड़े को जेसीबी मशीन एवं ट्रकों के माध्यम से उचित निस्तारण हेतु भेजा गया।

*जल निगम एवं जल संस्थान द्वारा भी अपनी हैंड पंपों की भी की जा रही है सफाई*

अधिशासी अभियंता जल निगम राजेश गुप्ता ने अवगत कराया ही कि सभी विकास खंडों में 302 हैंडपंपों एवं आसपास के क्षेत्रों में झाड़ी कटान एवं साफ सफाई का कार्य कराया गया। अधिशासी अभियंता जल संस्थान विपिन चौहान ने अवगत कराया है कि अहमदपुर ग्रांट जल संस्थान के कार्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में चलाया गया सफाई अभियान।

*सभी विकास खंडों में निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान*

खंड विकास अधिकारी खानपुर ने अवगत कराया है कि प्रहलादपुर,चंद्रपुरी खादर खण्ड खानपुर क्षेत्रांतर्गत में साफ सफाई अभियान चलाया गया।

खंड विकास अधिकारी रुड़की द्वारा अवगत कराया है कि रुड़की क्षेत्रांतर्गत सफाई का कार्य कराया गया।

खंड विकास अधिकारी बहादराबाद ने अवगत कराया है कि मुस्तफाबाद क्षेत्रांतर्गत रोड किनारे पड़े कूड़े को जेसीबी का माध्यम से हटाया गया।

खंड विकास अधिकारी नारसन ने अवगत कराया है कि गाधरोणा क्षेत्रांतर्गत सड़क किनारे पड़े कूड़े कचरे को हटाकर साफ सफाई की गई।

खंड विकास अधिकारी लक्सर ने अवगत कराया है कि नेहादपुर सुतारी झीवारेडी लक्सर क्षेत्रांतर्गत सड़क किनारे पड़े कचरे को जेसीबी का माध्यम से हटाया गया तथा साफ सफाई कार्य किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *