राप्ती गंगा एक्सप्रेस के दैनिक संचालन, सहरसा तक विस्तार की मांग, सासंद ने रेलमंत्री को लिखा पत्र
हरिद्वार। मधेपुरा(बिहार )के सांसद आदरणीय दिनेश चन्द्र यादव ने 25 नवंबर 2025 को बुलाई गई रेल परामर्शदात्री समिति की बैठक में पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर से संबंधित विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग रखी।
इसी क्रम में सांसद महोदय ने माननीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर देहरादून–मुजफ्फरपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस के दैनिक संचालन तथा इसके सहरसा तक विस्तार (मांग संख्या–16) का विशेष आग्रह किया है। यह मांग लंबे समय से पूर्वांचल उत्थान संस्था तथा क्षेत्रीय जनता की प्रमुख अपेक्षाओं में शामिल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इन मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन रेल मंत्री द्वारा स्वयं दिया गया है तथा सभी बिंदुओं पर सकारात्मक प्रगति की उम्मीद है। इससे क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित रेल सुविधाओं में शीघ्र ही महत्वपूर्ण सुधार होने की संभावना है।
पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से बहुप्रतीक्षित मांग पर माननीय सांसद दिनेश चंद्र यादव के इस प्रयास के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया है। संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पाण्डेय, महासचिव बीएन. राय, रंजीता झा, राम किशोर मिश्रा, काली प्रसाद साह, विष्णु देव साह, विनोद साह, धर्मेंद्र साह, वीके त्रिपाठी, राजनारायण मिश्रा, वरूण शुक्ला, दिलीप कुमार झा, डॉ नारायण पंडित, भोगेन्द्र झा, अबधेश झा सहित सभी संस्थागत सदस्यों माननीय सांसद महोदय को धन्यवाद प्रेषित किया है।
