शिवडेल स्कूल का रजत जयंती समारोह आज (कल) से
हरिद्वार। शिवडेल स्कूल का रजत जयंती समारोह शुक्रवार से आयोजित किया जाएगा। शिवडेल स्कूल जगजीतपुर के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार बंसल ने स्कूल में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि अभिभावकों तथा समाज के विभिन्न वर्गो के सहयोग से शिवडेल स्कूल पिछले ढाई दशकों से उत्कृष्ट शिक्षा का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। स्कूल की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर 21 एवं 22 नवम्बर को रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मनुष्य को सच्चा मनुष्य बनाती है। यह ऐसी पवित्र ज्योति है, जो जीवन के हर क्षेत्र में मार्गदर्शन करती है।
स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी के सहयोगी जितेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि रजत जयंती महोत्सव में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। शिवडेल की दोनों शाखाओं रानीपुर तथा जगजीतपुर के बाल कलाकार भारतीय पौराणिक कथाओं, संस्कृति और परम्पराओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। प्रैसवार्ता में जितेन्द्र रघुवंशी, शिवडेल स्कूल जगजीतपुर के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार बंसल, शिवडेल रानीपुर के प्रधानाचार्य पुनीत कुमार श्रीवास्तव तथा अन्य लोग मौजूद रहे।
