हरिद्वार। भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा चण्डीगढ द्वारा नंगली बेला आश्रम हरिद्वार में दिनांक 24 से 30 जनवरी, 2023 तक (लडको के लिए) सात दिवसीय राज्य स्तरीय यूथ रैड क्रास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के तीसरे दिन गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे शिविर निदेशक रोहित शर्मा ने विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयो से आये हुए प्रतिभागियों की उपस्थिति मे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी। साथ ही उन्होंने युवाओं को राष्ट्र भक्ति की भावना को जाग्रत करने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात शिविर मे आये हुए प्रतिभागियो द्वारा नंगली बेला आश्रम से हर की पौडी तक तिरंगा रैली निकाली गई। जिसको नरेश चौधरी, सचिव, जिला रेडक्रास हरिद्वार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राजेन्द्र सैनी, फिल्ड कोर्डिनेटर, यूथ रैड क्रास, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने गंगा जी घाट हर की पौडी पर दूर दराज से आये हुए तीर्थ यात्रियों को सी0 पी0 आर0 (जीवन रक्षक प्रणाली) के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति को अगर सांस लेने मे कठिनाई हो तो उसे सी0 पी0 आर0 (जीवन रक्षक प्रणाली) के माध्यम से कैसे सहायता की जा सकती है।
दोपहर बाद शिविर मे आये हुए प्रतिभागियों को मां मनसा देवी मंदिर सहित कई प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर सर्वजीत सिंह, संयुक्त शिविर निदेशक, अनिल धीमान, सुनील पहाडिया, मुकेश यादव, धीरज खुराना, राहुल आर्य, लवकेश, जोगिन्दर सिंह, प्रशांत, राजेश कपूर, सुभाष शर्मा, नन्दलाल, रंजीत, संदीप आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *