फ्यूजनफ्रैट गायन वादन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 8 व 9 नवम्बर को
हरिद्वार। स्पोर्टस एंड कल्चरल फेडरेशन के तत्वावधान में म्यूजिककार्ट द्वारा बहादराबाद में राष्ट्रीय स्तर की फ्यूजनफ्रैट गायन वादन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। स्पोर्टस एंड कल्चरल फेडरेशन के अध्यक्ष ललित जिंदल ने प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मां सरस्वती पब्लिक स्कूल में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता का सेमीफाइनल 8 नवम्बर और फाइनल 9 नवम्बर को होगा। प्रतियोगिता में 86 कलाकार गायन, वादन और नृत्य की विभिन्न श्रेणीयों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिनमें एकल तथा समूह प्रस्तुतियां शामिल हैं। प्रतियोगिता का संचालन अनुभवी संगीत गुरूओं, नृत्य शिक्षकों और कला विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। निर्णायक मंडल में भी उच्च कोटि के संगीत शिक्षकों को शामिल किया गया है। ललित जिंदल ने बताया कि हरिद्वार में पहली बार आयोजित की जा रही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं को देश भर के कलाकारों से जुड़ने और सीखने का अवसर मिलेगा। जिंदल ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और उपहार प्रदान किए जाएंगे। साथ ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। प्रैसवार्ता में फेडरेशन के अध्क्ष ललित जिंदल म्यूजिककार्ट के निर्देशक निपुल जिंदल, वरिष्ठ समाजसेवी शिवप्रकाश अग्रवाल, युयश अग्रवाल, साहित्यकार अरूण पाठक, प्रशान्त मेहता आदि मौजूद रहे।
