हरिद्वार । मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी विकासखण्डों और नगर निकाय क्षेत्रों में उपयुक्त स्थानों पर स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय हस्तशिल्पियों, आदि के उत्पादों को बिकी हेतु उपलब्ध कराया जाना है। इससे एक ओर जहां स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और स्थानीय कारीगरों की आजीविका संवर्द्धन में मदद मिलेगी वहीं दूसरी ओर आम जनमानस को स्थानीय और स्वदेशी उत्पाद भी सुलभ हो सकेंगे।

सीडीओ ने मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के अन्तर्गत सभी त्योहारों और विशेष पर्वो के अवसर पर स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल लगाये जाते हैं। इस कम में आदेशित किया जाता है कि दीपावली और आने वाले अन्य पर्वों के दृष्टिगत सभी विकासखण्डों एवं नगर निकाय क्षेत्रों में उपयुक्त स्थानों पर स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय कारीगरों, हस्तशिल्पियों, आदि के स्टॉल लगवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश मिशन मैनेजर, परियोजना प्रबन्धक रीप, अधिशासी अधिकारियों, बीडीओ सहित संबंधित अधिकारियों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *