-प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर पुरोहितों से मांगे वोट

हरिद्वार। हर की पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद तीर्थ पुरोहितों के तीनों खेमो की चुनावी राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। चुनाव आयोग के अध्यक्ष अश्वनी जगता की ओर से नवीन प्रधान सभा सदस्यों की सूची के बाद सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। सभापति की ओर से नवगठित प्रधान सभा का अधिवेशन 17 जनवरी को दोपहर 2:00 मालवीय धाम गुघाल रोड पांडेवाला में आहूत किया गया है। जिसमें सभापति अध्यक्ष एवं महामंत्री पद के चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया एवं 1 घंटे पश्चात नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होगी। वही, अगले दिन 18 जनवरी बुधवार को सुबह 9:00 से 3:00 तक मालवीय धाम में गुप्त मतदान होगा। तत्पश्चात सायंकाल 4:00 वोटों की गिनती प्रारंभ होगी।  इस बीच चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद अब गंगा सभा चुनाव की राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। इस वर्ष 2023 के चुनावी मैदान में तन्मय गुट, मिश्रा गुट और श्रीकुंज गुट के बीच गंगा सभा के मुख्य तीन पदों सभापति, अध्यक्ष एवं महामंत्री पद के लिए त्रिकोणीय कड़ा मुकाबला होगा। चुनाव में तीनों गुटों से 9 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें तन्मय गुट की ओर से सभापति पद के लिए प्रत्याशी कृष्ण कुमार ठेकेदार अध्यक्ष पद के लिए नितिन गौतम एवं महामंत्री पद पर तन्मय वशिष्ठ चुनावी मैदान में हैं। वही मिश्रा गुट की ओर से सभापति पद पर प्रदीप झा, अध्यक्ष पद पर रामकुमार मिश्रा एवं महामंत्री पद पर श्रीकांत वशिष्ठ। वही, इस सब के बीच श्रीकुंज गुट की ओर से सभापति पद पर अनिल कौशिक एवं गंगा सभा में पूर्व महामंत्री रह चुके वीरेंद्र श्रीकुंज स्वयं इस बार अध्यक्ष पद के रूप में एवं महामंत्री पद पर आमेश शर्मा तीनों प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में हैं। इसी श्रृंखला में श्रीकुंज खेमे की एक बड़ी बैठक तीर्थ पुरोहित बानी, निकुंज खेवडिया के आवास पर देर शाम संपन्न हुई। बैठक में तीनों प्रत्याशियों ने आसन गंगा सभा चुनाव में अपना विजन तीर्थ पुरोहितों के समक्ष प्रस्तुत किया। बैठक में तीनों प्रत्याशियों अनिल कौशिक, वीरेंद्र श्री कुंज एवं आमेश शर्मा को बैठक में उपस्थित सैकड़ों तीर्थ पुरोहितो का भरपूर जनसमर्थन मिला। बैठक में खेवडिये, श्रोत्रिय, जयवाल आदि कई थोको के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के बाद श्रीकुंज गुट के तीनों प्रत्याशियों ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ ज्वालापुर क्षेत्र मे रहने वाले तीर्थ पुरोहितों के घर जाकर उनसे जन संपर्क करते हुए अपने लिए वोट की अपील की। वहीं, अन्य दो खेमों ने भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पुरोहितों से जनसंपर्क कर अपने-अपने पक्ष में वोट मांगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *