हरिद्वार। अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) दिनेश गुप्ता ने अवगत कराया है कि SLBC के दिशानिर्देश में एक विशेष शिविर का आयोजन 16 अक्टूबर को 11 बजे से 1 बजे तक होटल गार्डन व्यू, सिडकुल,हरिद्वार में किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) द्वारा संचालित डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड (DEAF) खाताधारकों के दावा न किए गए जमा राशि के बारे में जानकारी प्रदान करना और जागरूकता फैलाना है। इस शिविर में डीएफएस, स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी (एसएलबीसी), हरिद्वार जिले की सभी बैंक, बीमा कंपनियां, सेबी, म्यूचुअल फंड, पीएफआरडीए तथा सभी बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी एवं बैंक ग्राहक शामिल होंगे। शिविर की अध्यक्षता जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा की जाएगी।
इस शिविर के माध्यम से 10 वर्ष या उससे अधिक समय से दावा न किए गए जमा खाताधारकों को जागरूक किया जाएगा तथा मौके पर ही लाभार्थियों को भुगतान भी किया जाएगा। यह पहल ग्राहकों के अधिकारों की रक्षा और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।सभी संचार माध्यम से ,सामान्य जन मानस से अनुरोध है कि आप जागरूक बने । *आपकी पूजी आपका अधिकार* है।