हरिद्वार/ देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय संस्था “कादम्बरी” की ओर से वरिष्ठ कवयित्री डॉ०उषा झा ‘रेणु’ को काव्य /महाकाव्य सम्मान के चयनित किया गया है। डा0 उषा झा रचित काव्य संग्रह “मन का पलाश वन ” का चयन पाँच सदस्सीय वरिष्ठ साहित्यकारों की चयन समिति द्वारा “स्व० हेमलता द्विवेदी ” सम्मान के लिए किया गया है।

उक्त जानकारी उनके पति डॉ एसके झा की ओर से दी गई है। डा एसके झा ने बताया कि कादंबरी संसार घानी, जबलपुर की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रियाशील साहित्यिक- सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा बर्ष 2025 के लिए उत्कृष्ट काव्य लेखन के लिए डा0 उषा झा रचित काव्य संग्रह “मन का पलाश वन ” का चयन पाँच सदस्सीय वरिष्ठ साहित्यकारों की चयन समिति द्वारा “स्व० हेमलता द्विवेदी ” सम्मान के लिए किया गया है। विदित हो कि डा० उषा झा रेणु द्वारा कृत काव्य संग्रह का लोकार्पण सुबोध उनियाल माननीय कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार के करकमलों द्वारा किया गया था । डॉ ० उषा झ रेणु” की कई गजल संग्रह का प्रकाशन एवं लोकार्पण हो चुका है एवं कुछ अभी प्रकाशन में है। वहीं छंद प्रभा का लोकार्पण ऋतु खण्डूडी भूषण माननीय अध्यक्ष विधान सभा उत्तराखण्ड के द्वारा किया गया था । जिसको बहुत ही प्रसिद्धि प्राप्त हुई ।

गौरतलब है कि डॉ ० उषा झा रेणु वरिष्ठ कवयित्री (उत्तराखंड) वर्तमान में “मन से मंचतक” महिला काव्य मंच देहरादून की अध्यक्षा भी है तथा पूर्व सी०एम० ओ० डॉ ० एस० के० झा की अर्धांगिनी हैं। कादम्बरी साहित्य समारोह का आयोजन २२ नवंबर 2025 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक विशाल कार्यक्रम में देश-विदेश के साहित्यकारों एवं गणमान्य लोगों के बीच किया जायेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *