*कोतवाली रुड़की*

*नशे की कमर तोड़ने हेतु कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी*

*नशा तस्करों के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पुलिस की प्रभावी कार्यवाही करते हुए 01 तस्कर को दबोचा*

*तस्कर के क़ब्ज़े से 01 किलो 09 ग्राम अवैध चरस बरामद*

*नशे के सौदागरों की चैन जड़ तक जाने को एसएसपी हरिद्वार ने दिये कड़े निर्देश*

*हरिद्वार पुलिस सभी से अपील करती है कि नशे से जुड़े किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो आप हमें दें आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा*

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के दृष्टिगत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त अभियान के क्रम में कोतवाली रुड़की द्वारा लगातार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

दिनांक 06.10.2025 को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा गंगनहर पटरी तिराहा, कलियर मार्ग पर एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 किलो 09 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।

आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रोहताश पुत्र सुभाष निवासी ग्राम जोरासी, कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार बताया।

व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 363/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

*बरामदगी*

01 किलो 09 ग्राम अवैध चरस

*नाम पता आरोपित*

रोहताश पुत्र सुभाष, निवासी ग्राम जोरासी, कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार

*पुलिस टीम*

1. उपनिरीक्षक भजराम चौहान

2. कांस्टेबल सुरेन्द्र लाल

3. कांस्टेबल नरेश जोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *