मुख्य विकास अधिकारी ने की ‘आकांक्षी जनपद’ एवं ‘आकांक्षी विकास खंड’ कार्यक्रमों की समीक्षा

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे ने आकांक्षी जनपद कार्यक्रम एवं आकांक्षी विकास खंड कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में स्वास्थ्य एवं पोषण विभाग के संकेतकों की प्रगति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सीडीओ ने गर्भवती महिलाओं के एएनसी चेकअप, होम डिलीवरी, लिंगानुपात, गंभीर एनीमिया, एसएएम (Severe Acute Malnutrition) एवं एमएएम (Moderate Acute Malnutrition) जैसे महत्वपूर्ण संकेतकों में सुधार लाने के निर्देश दिए।

शिक्षा विभाग के संकेतकों में अपेक्षित प्रगति न होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल इसमें सुधार सुनिश्चित किया जाए।

इसके अतिरिक्त, कृषि, आधारभूत अवसंरचना, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास से संबंधित संकेतकों की भी विभागवार समीक्षा की गई।

सीडीओ ने आकांक्षी जनपद कार्यक्रम से संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे अपने संकेतकों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट आगामी सोमवार तक अनिवार्य रूप से अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

समीक्षा बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, मुख्य उद्यान अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रीमती नलिनी ध्यानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर सांख्यिकी अधिकारी श्री सुभाष सिंह शाक्य, खंड विकास अधिकारी बहादराबाद, एनएचएम से श्रीमती निम्मी राणा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *