जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निरंतर की जा रही है कार्यवाही।

हरिद्वार।उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशों के अनुपालन एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में सिंचाई विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वधान में तहसील हरिद्वार के अंतर्गत दूधिया बन्ध में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।

उन्होंने अवगत कराया कि दूधिया बन्ध में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया जाने हेतु अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस दिए गए थे लेकिन उनके द्वारा स्वयं ना हटाने पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाए। लगभग 100 अतिक्रमण हटाए गए, शेष बचे हुए अतिक्रमण भी शीघ्र हटाए जाएँगे।

उपजिलाधिकारी, पुलिस एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *